कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, अभी नहीं जा पायेंगे स्वदेश

Canadian PM Justin Trudeau Plane: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संडे को अपने वतन वापस नहीं लौट पाएंगे बताते हैं कि विमान में खराबी आने के उन्हें संडे की रात दिल्ली में रूकना पड़ेगा।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज भारत से रवाना नहीं हो पाएंगे

जी20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज अपने देश वापस नहीं लौट पाएंगे, बताते हैं कि उनके विमान में खराबी आने के बाद उन्हें आज रात दिल्ली में रुकना पड़ेगा गौर हो कि ट्रूडो को आज रात यानी संडे की रात कनाडा के लिए रवाना होना था, लेकिन उड़ान भरने से पहले ही उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई।

इसके बाद कनाडा का पूरा प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में ही रुक गया है वह जी20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए भारत आए थे। संडे को रवाना होते हुए उनके विमान में टेक्निकल प्रॉब्‍लम आई। कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि जमीन पर इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक नहीं कर लेती।

इससे पहले जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन संडे को ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की, इस बैठक में दोनों देशों ने नियम-कानून के पालन और विदेशी हस्तक्षेप के मुद्दे पर चर्चा की वहीं खालिस्तानी मुद्दे पर भी बातचीत हुई थी।

End Of Feed