Canadian PM ट्रूडो ने वोट बैंक की राजनीति के कारण लगाए आरोप, बोले बीजेपी नेता अमरिन्दर

Canadian PM Allegations:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरिन्दर सिंह ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ''भारत की संलिप्तता '' के जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को मंगलवार को सिरे से खारिज कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरिन्दर सिंह

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडोने भारत सरकार के एजेंटों और कनाडा में जून में हुई निज्जर की हत्या की घटना के बीच ''संभावित संबंध'' होने का दावा किया है, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के प्रबंधन को लेकर दो गुटों के बीच झगड़े का परिणाम थी।

प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की पश्चिमी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ट्रूडो दुर्भाग्य से वोट बैंक की राजनीति के कारण जाल में फंस गए हैं और उन्होंने भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया है।भाजपा नेता ने एक बयान जारी कर कहा, 'किसी देश के प्रधानमंत्री के लिए बिना किसी सबूत के केवल इसलिए बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।'

End Of Feed