Cancelled Train List Today: ओडिशा रेल हादसे के बाद 123 ट्रेनें रद्द, 56 डायवर्ट

Cancelled Train List Today: ​रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद 123 ट्रेनें रद्द

Cancelled Train List Today: ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद शुक्रवार से ही ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। एक के एक ट्रेनें कैंसिल हो रही है, जिसके कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को भी रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी। सोमवार का भी हाल ऐसा ही है। रेलने का मानें तो बुधवार तक सामान्य रूप से ट्रेनें चलनी शुरू हो सकती हैं।

कितनी ट्रेनें रद्द

रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे के कारण 123 ट्रेन रद्द कर दी हैं, 56 के मार्ग बदले गए हैं, 10 को गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 14 के समय में बदलाव किया गया है। इनमें तीन जून से शुरू होकर सात जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

कौन-कौन सी रद्द हुई

रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।

End Of Feed