Cancelled Train List Today: ओडिशा रेल हादसे के बाद 123 ट्रेनें रद्द, 56 डायवर्ट
Cancelled Train List Today: रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।
बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद 123 ट्रेनें रद्द
Cancelled Train List Today: ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद शुक्रवार से ही ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। एक के एक ट्रेनें कैंसिल हो रही है, जिसके कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को भी रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी। सोमवार का भी हाल ऐसा ही है। रेलने का मानें तो बुधवार तक सामान्य रूप से ट्रेनें चलनी शुरू हो सकती हैं।
कितनी ट्रेनें रद्द
रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे के कारण 123 ट्रेन रद्द कर दी हैं, 56 के मार्ग बदले गए हैं, 10 को गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 14 के समय में बदलाव किया गया है। इनमें तीन जून से शुरू होकर सात जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
कौन-कौन सी रद्द हुई
रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।
इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है उनमें तांबरम-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दीघा से विशाखापत्तनम जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन ट्रेनों को पहले रोका गया
जिन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका गया है उनमें फलकनुमा एक्सप्रेस, बाघाजतिन एक्सप्रेस, बालासोर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जलेश्वर-पुरी मेमू शामिल हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने की संभावना है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited