Punjab में 1980 जैसे काले युग की वापसी के बन रहे हैं हालात, मान सरकार पूरी तरह फेल: अमरिंदर सिंह

Amarinder Singh: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था के मोर्चे पर मान सरकार बुरी तरह से विफल रही है। सिंह ने कहा कि पंजाब में 1980 के दशक के काले युग की वापसी के हालात बन रहे है।

Amarinder Singh

अमरिंदर सिंह ने पंजाब में वर्ष 1980 के स्याह दौर की वापसी को लेकर चेताया

मुख्य बातें
  • पंजाब की हालत चिंताजनक, 1980 जैसे हालात लौटने का अंदेशा- कैप्टन
  • कैप्टन बोले- कानून-व्यवस्था के मामले में राज्य की आम आदमी पार्टी पूरी तरह से विफल
  • कैप्टन बोले- आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने भी शिवसेना नेता की नृशंस हत्या की निंदा तक नहीं की

Amritsar : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर BJP नेता अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार पर हमला बोला है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में 1980 के दशक के काले युग की वापसी के हालात बन रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab) में जैसी घटनाएं हो रही हैं वो काफी चिंताजनक है। अमरिंदर सिंह के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी तरह से फेल साबित हुई है।

उठाए AAP पर सवाल उन्होने कहा कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हत्या के 24 घंटे बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहां तक की आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने शिवसेना नेता की हत्या की निंदा तक नहीं की। उन्होंने कहा कि वह इसलिए अधिक चिंतित हैं क्योंकि आप सरकार ने इस तरह की खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए न तो कोई साहस दिखाया और न ही कोई क्षमता दिखाई। उन्होंने पंजाब में देश विरोधी ताकतों की बढ़ती गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा, 'एक बार जब आप अपनी कमजोरी और कमियों को बता देते हैं, तो राष्ट्र विरोधी ताकतें इसका फायदा उठाने के लिए बाध्य होती हैं और अब पंजाब में ठीक यही हो रहा है।'

80 के दशक के स्याह दौर की तरफ पंजाबपूर्व मुख्यमंत्री ने किसी भी ढिलाई और निष्क्रियता को लेकर आप सरकार को आगाह करते हुए चेतावनी दी, 'मुझे 1980 के दशक की याद आ रही है जब स्थिति बिगड़ने लगी और आतंकवाद फैलने लगा और हमें इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। कोई कार्रवाई करने की क्या बात है, AAP में से किसी ने भी अब तक शिवसेना नेता की निर्मम हत्या की निंदा तक नहीं की है।' कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हैरानी जताते हुए कहा कि इतने सारे पुलिसवालों के बीच इतनी बड़ी सुरक्षा के बीच किसी की गोली मारकर हत्या कैसे की जा सकती है।

क्यों एक्शन नहीं लेती सरकार? भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने खुलेआम हिंसा का प्रचार करने और अलगाववाद की भाषा बोलने वाले कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को लेकर भी आप सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'आप उस व्यक्ति को कैसे आजाद रहने दे सकते है जब वह खुले तौर पर देश की एकता और अखंडता के खिलाफ बोल रहा है और खुले तौर पर युवाओं को हथियार लेने के लिए उकसा रहा है?' कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह आप सरकार की ओर से आपराधिक लापरवाही हो रही है क्योंकि यह अपराध की गंभीर घटनाओं से निपटने में बार-बार विफल रही है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर भी खुलेआम भाग रहे थे क्योंकि वे अपनी मर्जी से अंतरराष्ट्रीय खेल सितारों और गायकों जैसे लोगों को मार रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited