अब मैं BJP में हूं, कांग्रेस से कोई मतलब नहीं है- बोले कैप्टन अमरिंदर, बताया- क्यों भाजपा में हुए शामिल

कैप्टन अमिरिंदर सिंह जब पंजाब के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें हटाकर कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया था। जिसके बाद नाराज कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ अपनी पार्टी बना ली थी। हाल में कैप्टन ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया और खुद भी बीजेपी में शामिल हो गए।

capt amrinder singh

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को घेरा

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  1. कांग्रेस के साथ-साथ आप पर भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साधा निशाना
  2. बीजेपी में शामिल होने पर जताई खुशी
  3. राजस्थान कांग्रेस के मामले पर बोलने से किया मना

कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व कांग्रेस नेता, पंजाब के पूर्व सीएम अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। अपनी पार्टी का भी उन्होंने भाजपा में ही विलय करवा दिया है। सोमवार को कैप्टन ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में विश्वास खोने के बाद वो भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा- "मुझे इस्तीफा देने के लिए कहने से एक महीने पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे बुलाया था। मैंने श्रीमती गांधी को फोन किया जब मैंने सुना कि सीएलपी की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने मुझसे इस्तीफा देने को कहा। मैंने कांग्रेस में 52 साल बिताए थे।"

आगे कैप्टन ने भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा- "जब मैं दिल्ली में भाजपा में शामिल हुए तो वहां मेरा स्वागत किया गया। जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था तब मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिला था। अगर किसी सीमावर्ती राज्य का मुख्यमंत्री गृह मंत्री और पीएम से नहीं मिल सकता है, तो उनसे कौन मिलेगा?"

वहीं जब उनसे राजस्थान कांग्रेस में मचे बवाल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में हैं। कांग्रेस में नहीं। अब कांग्रेस से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा- "अब, मैं भाजपा के साथ हूं। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि कांग्रेस में क्या हो रहा है।"

वहीं पंजाब की मौजूदा आप सरकार को लेकर कैप्टन ने कहा कि उन्हें सरकार चलाना नहीं आता है। उन्होंने राज्य को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा- "मुझे नहीं पता कि पंजाब की जनता आप सरकार को कब तक बर्दाश्त करेगी। मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान हमने 65,000 ड्रग पैडलर्स और तस्करों को गिरफ्तार किया था। आप सरकार ने पंजाब को शर्मसार कर दिया है। राघव चड्ढा प्रॉक्सी मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। हर कोई जानता है कि उन्होंने (मुख्यमंत्री भगवंत मान) जर्मनी में क्या किया?"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited