कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र Siachen Glacier में तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर
Siachen Glacier Kumar Post: कैप्टन शिवा चौहान भारतीय सेना की ऐसी पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिनकी 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर तैनात की गई हैं।
कैप्टन शिवा यहां तैनात होने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गई हैं
- फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स भारतीय सेना की एक कॉर्प्स है
- कैप्टन शिवा यहां तैनात होने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गई हैं
- Kumar Post में पोस्टिंग से पहले शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा
कैप्टन शिवा यहां तैनात होने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि की चर्चा पूरे देश में हो रही है भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कैप्टन शिवा चौहान की इस सफलता के बारे में खुद जानकारी दी है।
ट्वीट में लिखा गया है कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, Kumar Post में पोस्टिंग से पहले कैप्टन शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था।
यह कोर गलवान घाटी की घटना के दौरान भी खूब चर्चाओं में रहा था
सितंबर 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर पहुंचने पर आठ विकलांग लोगों की एक टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। गौर हो कि फायर एंड फ्यूरी कोर (Fire and Fury Corps) के नाम से मशहूर सेना का यह कोर गलवान घाटी की घटना के दौरान भी खूब चर्चाओं में रहा था।
ट्विटर पोस्ट की शुरुआत 'ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग' वाक्य से हुई
'ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग' ट्विटर पोस्ट की शुरुआत 'ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग' वाक्य से हुई है, गौर हो कि इस चुनौती वाली पोस्टिंग से पहले कैप्टन शिवा को बहुत ही कठोर प्रशिक्षण के दौर से गुजरना पड़ा है। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स भारतीय सेना की एक कॉर्प्स है, ये सेना के उधमपुर स्थित नॉर्दर्न कमांड का एक हिस्सा है, सियाचिन ग्लेशियर की देखभाल और रखवाली भी इसके पास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited