कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र Siachen Glacier में तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर

Siachen Glacier Kumar Post: कैप्टन शिवा चौहान भारतीय सेना की ऐसी पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिनकी 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर तैनात की गई हैं।

कैप्टन शिवा यहां तैनात होने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गई हैं

मुख्य बातें
  1. फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स भारतीय सेना की एक कॉर्प्स है
  2. कैप्टन शिवा यहां तैनात होने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गई हैं
  3. Kumar Post में पोस्टिंग से पहले शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा

Captain Shiva Chauhan: फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स (Fire and Fury Corps) की कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं, कैप्टन शिवा चौहान की तैनाती दुनिया की सबसे ऊंची रण भूमि सियाचिन ग्लेशियर के कुमार पोस्ट पर हुई है, सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है।

कैप्टन शिवा यहां तैनात होने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि की चर्चा पूरे देश में हो रही है भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कैप्टन शिवा चौहान की इस सफलता के बारे में खुद जानकारी दी है।

ट्वीट में लिखा गया है कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, Kumar Post में पोस्टिंग से पहले कैप्टन शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था।

End Of Feed