Captain Surbhi Jakhmola भारत की बेटी की बड़ी कामयाबी, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

इंडियन आर्मी के 117 इंजीनियर रेजिमेंट की कैप्टन सुरभि जाखमोला की भूटान बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के प्रोजेक्ट दंतक के तहत भूटान में तैनात हुई हैं।

इंडियन आर्मी के 117 इंजीनियर रेजिमेंट की कैप्टन सुरभि जाखमोला

Captain Surbhi Jakhmola in BRO: भारतीय सेना के 117 इंजीनियर रेजिमेंट की कैप्टन सुरभि जाखमोला को सीमा सड़क संगठन (BRO) में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात किया गया है गौर हो कि सुरभि पहली महिला अधिकारी हैं जिनकी पोस्टिंग बीआरओ में की गई है।

बताया जा रहा है कि कैप्टन सुरभि जाखमोला को दंतक प्रोजेक्ट के अंतर्गत भूटान भेजा जाएगा ध्यान रहे कि इंडियन आर्मी ने कैप्टन सुरभि जाखमोला पर भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है।

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने ट्वीट कर Captain Surbhi Jakhmola की इस उपलब्धि की जानकारी दी है, साथ ही उनकी तस्वीर भी शेयर की है-

End Of Feed