Sagar Road Accident: सागर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

Sagar Road Accident: सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सागर जिले में भीषण सड़क हादसा।

Sagar Road Accident : मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हुई है। यह दुर्घटना जिले के सनोधा पुलिस स्टेशन में हुई। सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

4 लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत

जानकारी के मुताबिक कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। अस्तपातल पहुंचने पर डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल एक शख्‍स का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

कार सवार लोग गढ़ाकोटा जा रहे थे

कार में सवार 7 लोग सागर-दमोह मार्ग के जरिये गढ़ाकोटा की ओर जा रहे थे। जबकि ट्रक गढ़ाकोटा की तरफ से सागर की ओर आ रहा था। इसी दौरान सानौधा थाना अंतर्गत बम्होरी डूंडर गांव के पास ट्रक और कार की भीषण टककर हो गई।

End Of Feed