पाकिस्तान के जब्त जहाज में मिले सामान का हो सकता है सैन्य इस्तेमाल, DRDO ने दी रिपोर्ट

खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क अधिकारियों ने 23 जनवरी को कराची के रास्ते में माल्टा-ध्वज वाले व्यापारी जहाज, सीएमए सीजीएम अटिला को रोक दिया था।

पाकिस्तान का कार्गो जब्त

Pak Bound Ship Seized: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने नवी मुंबई के न्हावा सेवा बंदरगाह पर पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम में संभावित उपयोग के लिए चीन से भेजी जा रही संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती के संबंध में सोमवार को अपनी आधिकारिक रिपोर्ट सौंप दी। सरकारी सूत्रों के मुताबकि, डीआरडीओ विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार, जब्त की गई बड़े आकार की कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीनें दोहरे उपयोग वाले उपकरण हैं और इनका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

23 जनवरी को जहाज जब्त किया

अधिकारियों ने 2 मार्च को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि सुरक्षा एजेंसियों ने 23 जनवरी को नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर चीन से कराची जाने वाले एक जहाज को रोक लिया। संदेह था कि इसमें एक खेप थी जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है।

सीएनसी मशीन मिली

खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क अधिकारियों ने 23 जनवरी को कराची के रास्ते में माल्टा-ध्वज वाले व्यापारी जहाज, सीएमए सीजीएम अटिला (CMA CGM Attila) को रोक दिया था। पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि डीआरडीओ की एक टीम ने खेप की जांच की, जिसमें एक सीएनसी मशीन भी शामिल थी। डीआरडीओ ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में इसके संभावित उपयोग की पुष्टि की।

End Of Feed