फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करने पर AMU के 4 छात्रों के खिलाफ FIR, निकाला था मार्च

Israel Hamas War : इस बीच, अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पुलिस और एएमयू के कार्यवाहक कुलपति से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। एहतियात के तौर पर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

छात्रों के मार्च के बाद एएमयू परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।-फाइल पिक्चर

Israel Hamas War : इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के चार छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इन चार छात्रों के अलावा कई अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है। जुलूस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में छात्रों को फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। जिन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उनके नाम खालिद, कामरान, नावेद चौधरी और आतिफ हैं।

कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगा AMU

एफआईआर में कहा गया है कि जुलूस निकालने के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी। रिपोर्टों के मुताबिक अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (सिटी) मृगांक पाठक ने कहा कि एएमयू परिसर में छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। छात्र बिना इजाजत के एक अंतरराष्ट्रीय मसले पर जुलूस निकाल रहे थे। छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 155ए, 188 एवं 505 के तहत केस दर्ज हुआ है। ये धाराएं विभिन्न समुदायों में नफरत एवं शत्रुता पैदा करने से संबंधित हैं। वहीं, एएमयू के प्रशासन का कहना है कि मार्च में शामिल छात्रों के खिलाफ वह कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगा।

AMU परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अपने मार्च के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि छात्रों ने एक "चरमपंथी समूह" के "समर्थन" में विरोध-प्रदर्शन किया। इस बीच, अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पुलिस और एएमयू के कार्यवाहक कुलपति से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। एहतियात के तौर पर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

End Of Feed