'AAP' MLA पर केस दर्ज, बिल चुकाने को लेकर रेस्तरां मालिक पर हमले का लगा है आरोप

Case on AAP MLA Chaitar Vasava: पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि विधायक और अन्य ने 16 सितंबर की रात को रेस्तरां का बिल चुकाने के लिए कहने पर शिकायतकर्ता पर हमला किया।

डेडियापाड़ा सीट से जीतने वाले चैतार वसावा

मुख्य बातें
  1. एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आप विधायक चैतार वसावा
  2. छह ज्ञात और करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ डेडियापाड़ा में हुई घटना के लिए प्राथमिकी दर्ज की
  3. आरोपियों ने शिकायतकर्ता तथा रेस्तरां मालिक से कथित तौर पर गाली-गलौज की तथा मारपीट की

Case on AAP MLA Chaitar Vasava: गुजरात के नर्मदा जिले में एक रेस्तरां मालिक पर हमला करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक तथा 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने आप विधायक चैतार वसावा (AAP MLA Chaitar Vasava), छह ज्ञात और करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ 16 सितंबर को डेडियापाड़ा में हुई घटना के लिए प्राथमिकी दर्ज की है उन्होंने बताया कि गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में डेडियापाड़ा सीट से जीतने वाले चैतार वसावा और अन्य आरोपियों ने शिकायतकर्ता तथा रेस्तरां मालिक शांतिलाल वसावा से कथित तौर पर गाली-गलौज की तथा मारपीट की।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने चैतार वसावा को फोन किया और बिल चुकाने के लिए कहा। इससे विधायक नाराज हो गए और उन्होंने शिकायतकर्ता से अपने घर पर उनका इंतजार करने के लिए कहा।उन्होंने बताया कि विधायक कथित तौर पर 20 लोगों के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंचे, उसे थप्पड़ मारा और गाली गलौज की।
End Of Feed