छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, अमेरिका में सिखों को लेकर की थी टिप्पणी

Rahul Gandhi comments on Sikhs:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि गांधी ने टिप्पणी की है कि क्या भारत में सिखों को पगड़ी, कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की अनुमति होगी? उन्होंने कहा, इस टिप्पणी से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज।

Rahul Gandhi comments on Sikhs: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन पर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरेाप है। उन्होंने बताया कि हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सिख समुदाय को लेकर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांधी के खिलाफ दुर्ग जिले के कोतवाली थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। वहीं बिलासपुर के सिविल लाइंस थाने और रायपुर के सिविल लाइंस थाने में गुरुवार शाम को मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की शिकायतों के आधार पर दोनों मामले दर्ज किए गए हैं। पार्टी के नेताओं द्वारा राज्य के अन्य जिलों के पुलिस थानों में भी इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 (जानबूझकर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामले दर्ज किए गए है।

भाजपा नेता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि गांधी ने टिप्पणी की है कि क्या भारत में सिखों को पगड़ी, कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की अनुमति होगी? छाबड़ा ने शिकायत में कहा कि गांधी के बयान से भारत में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया में और यहां तक कि भारत में भी सिख समुदाय को पगड़ी, कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने पर रोक नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री भी पगड़ी पहनकर गुरुद्वारे जाते हैं।
End Of Feed