वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक में विवाद, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज

Waqf Bill JPC Meeting: गुलशन फाउंडेशन के इरफान की शिकायत पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता 196 के तहत धार्मिक विवाद पैदा करने, धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

वक्फ विधेयक पर बनाई गई जेपीसी की मीटिंग में हंगामा

Waqf Bill JPC Meeting: वक्फ बिल को लेकर संसदीय संयुक्त समिति (जेपीसी) की बैठक में विवाद को लेकर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि मुंबई में बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से न केवल बहस की और उन्हें धमकी भी दी। इसके बाद पुलिस ने कल्याण बनर्जी और ओवैसी के खिलाफ मुंबई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक के दौरान शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद मामला गर्माया गया और इसमें ओवैसी भी कूद पड़े। अधिकारियों ने बताया कि गुलशन फाउंडेशन के इरफान की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता 196 के तहत धार्मिक विवाद पैदा करने, धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

वक्फ बिल का समर्थन करने पर भड़के टीएमसी सांसद

मिली जानकारी के मुताबिक, वक्फ बिल पर संसदीय संयुक्त समिति की मुंबई बैठक के दौरान गुलशन फाउंडेशन के इरफान अली ने वक्फ बिल का समर्थन किया, जिसके बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी विरोध में उतर आए और इरफान अली के प्रति नाराजगी जाहिर की। इसका शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने विरोध किया, जिसके बाद और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच जोरदार बहसबाजी देखी गई।

End Of Feed