भिवानी में दो लोगों को जिंदा जलाने का मामला, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
राजस्थान के 2 लोगों नसीर और जुनैद को हरियाणा के भिवानी में जिंदा जलाए जाने के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
राजस्थान के 2 लोगों को हरियाणा के भिवानी में जिंदा जलाए जाने के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये राजस्थान का केस है राजस्थान पुलिस और हरियाणा कॉर्डिनेशन से काम कर रही है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस मामले में 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा किसी भी कारण से कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। गौर हो कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी 25 साल के नसीर और 35 साल के जुनैद उर्फ जूना का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था और उनके शव गुरुवार को सुबह हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।
मोनू मानेसर पर हत्या का आरोप
राजस्थान में दो लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तारी से बच रहा मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर हरियाणा में पिछले 5 साल में गोरक्षा के नाम पर विवादों में रहने वाला प्रमुख चेहरा बन गया है। बजरंग दल के सदस्य 30 साल के मोनू ने एक वीडियो संदेश में उक्त हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए दावा किया कि घटना के समय वह एक होटल में था। उसने सोशल मीडिया पर होटल के सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किये। मोनू ने कहा कि मेरे सहयोगियों और मेरी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन राजस्थान पुलिस ने मेरे और मेरे ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कौन है मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव?
वह 2011 में अपने गृह जिले मानेसर में बजरंग दल में सह-संयोजक के तौर पर शामिल हुआ था और दिसंबर 2015 में हरियाणा का गोरक्षा कानून प्रभाव में आने के बाद अधिकारियों द्वारा गठित जिला गोरक्षक कार्यबल का सदस्य बन गया। वह अब बजरंग दल का जिलाध्यक्ष है और अपने गोरक्षा समूह की गतिविधियों को लेकर विवाद में रहता है। वह कथित गोतस्करों का पीछा करने, उन्हें पकड़ने आदि के वीडियो शेयर करता रहता है। हालांकि, मोनू का दावा है कि उसे संदिग्ध गोतस्करों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हरियाणा पुलिस ने पिछले महीने उसकी शिकायतों पर दो एफआईआर दर्ज की थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited