JN.1 Cases: देश में कोविड सब वैरिएंट जेएन.1 के मामले 1000 के पार, टॉप में साउथ के राज्य

JN.1 Cases: देश के 16 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक जेएन. सब वैरिएंट के कुल 1104 मामलों का पता चला है।

भारत में जेएन.1 के मामले 1000 के पार(प्रतीकात्मक फोटो)

JN.1 Cases: देश में जेएन.1 के मामले बढ़ते ही जा रही है। कोविड के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के देश में मामले हजार को पार कर गए हैं। सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में सामने आए हैं।

उत्तराखंड में पहला मामला

आज के आंकडों के साथ ही उत्तराखंड भी उन 16 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में शामिल हो गया जहां इस सब वैरिएंट के मामले सामने आये हैं। ‘इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम’ (इंसाकॉग) ने यह जानकारी दी। इंसाकॉग द्वारा तैयार किये गये आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में इस सब वैरिएंट के सबसे अधिक 214 मामले सामने आये हैं जबकि महाराष्ट्र में 170, केरल में 154, आंध्रप्रदेश में 189, गुजरात में 76, तमिलनाडु में 88 और गोवा में 90 ऐसे रोगियों का पता चला है।

1104 जेएन.1 के मामले

वहीं, तेलंगाना और राजस्थान में जेएन.1 सब वैरिएंट के 32-32 मामले सामने आये हैं। छत्तीसगढ़ में जेएन.1 सब वैरिएंट के 25, दिल्ली में 16, उत्तर प्रदेश में सात, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति कोविड के इस सब वैरिएंट की चपेट में आया है। देश के 16 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक जेएन. सब वैरिएंट के कुल 1104 मामलों का पता चला है।

End Of Feed