Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

गोवा के नौकरी के लिए नकदी घोटाले (Cash for Job Scam) की जांच ईडी कर रही है। इस बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार प्रमोद सावंत और उनकी सरकार पर हमलावर है। अब गोवा के मुख्यमंत्री ने ये साफ कर दिया है कि वो आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

Pramod Sawant Slams Aam Aadmi Party

प्रमोद सावंत और संजय सिंह

Goa: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नौकरी के बदले नकदी संबंधी कथित घोटाले में उनका और उनकी पत्नी का नाम लेने के लिए दिल्ली और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सावंत ने कहा कि विपक्षी दल, विशेषकर आम आदमी पार्टी, बिना किसी कारण और सबूत के घोटाले में उनका और उनकी पत्नी का नाम ले रही है, जबकि राज्य पुलिस एक पारदर्शी जांच कर रही है।

AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे प्रमोद सावंत

सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा, 'मैंने दिल्ली और गोवा में ‘आप’ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरी पत्नी उनके खिलाफ मानहानि का एक अन्य मुकदमा दायर करेंगी।'

प्रमोद सावंत ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के सांसद आबकारी घोटाले में दो साल तक जेल में रहे। अब वे जमानत पर बाहर हैं। उन्हें लोगों पर झूठे आरोप लगाने की आदत है।' सीएम सावंत ने कहा कि अगर किसी ने नौकरी के लिए पैसे दिए हैं, तो मैंने अधिकारियों से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। कई लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, हमने ऐसे सरकारी अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि 'जो व्यक्ति जमानत पर है और जिसने मुझ पर और मेरी पत्नी पर आरोप लगाए हैं - मैं उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा और उसे अदालत में जवाब देना होगा।'

आप ने इस घोटाले की न्यायिक जांच कराने की मांग उठाई

गोवा में कई अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें राज्य सरकार में नौकरी दिलाने का वादा करने वाले कुछ लोगों को लाखों रुपये देने के लिए मजबूर किया गया। इससे पहले, ‘आप’ ने बुधवार को गोवा में नौकरी के लिए नकदी घोटाले की न्यायिक जांच की मांग उठाई और दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है। ‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि मीडिया में आई खबरों में ईडी द्वारा घोटाले की जांच शुरू कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया, 'मुझे लगता है कि ईडी की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि यह भाजपा की ही एक एजेंसी है।' पालेकर ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में भाजपा के कुछ पदाधिकारी शामिल हैं और इसलिए ‘आप’ ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited