Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला

Goa: गोवा के 'कैश फॉर जॉब स्कैम' ने अब तूल पकड़ लिया है। घोटाले की जांच के लिए अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री हो चुकी है। ईडी ने गोवा पुलिस से इस मामले से जुड़ी सभी फाइलें जमा करने को कहा है। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया था। आपको इस रिपोर्ट में सबकुछ तफसील से समझाते हैं।

गोवा के कैश फॉर जॉब घोटाले की जांच के लिए ईडी की एंट्री।

ED Probe in Cash for Job Scam: बिहार की सियासत में लालू यादव पर कई घोटाले के आरोप लगे, वो दोषी पाए गए और उन्हें सजा भी हुई। इन घोटालों की सूची में से एक घोटाला था 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाला (Land for Job Scam), जिसकी जद में लालू का पूरा परिवार आ गया। बिहार के उस घोटाले की जांच हो रही है, लेकिन इन दिनों बिहार के नौकरी घोटाले जैसा एक और घोटाला सामने आया है। हालांकि ये घोटाला बिहार में नहीं, बल्कि गोवा में हुआ है। गोवा का नौकरी घोटाले में जमीन नहीं, बल्कि कैश (नकद) दिया गया था। जिसकी जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों में है। ईडी ने कैश फॉर जॉब घोटाला में एंट्री करते ही फुल ऑन एक्शन मोड अख्तियार कर लिया है।

कैश फॉर जॉब घोटाला में ED की एंट्री

गोवा के नौकरी घोटाले की जांच के लिए अब ईडी ने अपनी कमर कस ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा कैश फॉर जॉब घोटाले (Cash for Job Scam) में ईसीआईआर दर्ज की। साथ ही ईडी ने गोवा पुलिस से मामले की फाइलें जमा करने को कह दिया है। आम आदमी पार्टी ने सीएम प्रमोद सावंत की बीवी पर कैश फॉर जॉब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। वहीं AAP ने प्रोमोद सावंत पर मीडिया को चुप कराने का और मामला दबाने का भी आरोप लगाया है।

ईडी ने दर्ज की प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा में कथित नौकरी के बदले नकदी घोटाले के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच शुरू कर दी है। ईडी ने नौकरी घोटाले की जांच के लिए प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है। ईडी ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज मामलों के संबंध में गोवा पुलिस से जानकारी मांगी है। गोवा पुलिस ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले से संबंधित 33 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इनमें उत्तरी गोवा में 20 से अधिक और दक्षिण गोवा में 13 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस ने अब तक घोटाले से किसी राजनीतिक संबंध या किसी संगठित गिरोह द्वारा इसके संचालन से इनकार किया है।

End Of Feed