'रिश्वतकांड': इधर महुआ ने खारिज किए आरोप, उधर विपक्ष का वॉकआउट; बोले विपक्षी- मोइत्रा से पूछे गए निजी सवाल
Mahua Moitra Latest News: दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा 'रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने' के मामले में बृहस्पतिवार (दो नवंबर, 2023) को लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश हुईं।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा।
कैश फॉर क्वेरी केस ('रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने') में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने रिश्वतखोरी के आरोप को खारिज किया। उन्होंने आरोपों के लिए वकील जय अनंत देहाद्रई की दुश्मनी को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, इस बीच मोइत्रा के साथ संसद के निचले सदन की आचार समिति की बैठक के तरीके को लेकर सवाल उठाते हुए विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष पर टीएमसी सांसद से व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया।
ममता की मिसाइल महुआ हुईं गुस्से से लाल! यूं दिखाने लगीं 'फाड़-फाड़कर आंखें', देखिए VIDEO
कांग्रेस सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, "लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष की ओर से टीएमसी सांसद से पूछे गए सवाल हमें अनैतिक लगे।" वैसे, लोकसभा की आचार समिति ने मोइत्रा और विपक्षी सदस्यों के वॉकआउट के बाद भी चर्चा जारी रखी।
दरअसल, गुरुवार (दो नवंबर, 2023) को मोइत्रा रिश्वत से जुड़े इस मामले में लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश हुईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने मोइत्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। केस के संदर्भ में वकील जय अनंत देहाद्रई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे।
बीजेपी सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि मोइत्रा की ओर से लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडाणी समूह पर केंद्रित थे। किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किये हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता।
टीएमसी सांसद मोइत्रा ने आरोपों को ‘ठुकराए हुए पूर्व प्रेमी’ का झूठ करार देते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी समूह उन्हें निशाना बनाने के लिए उनके पीछे पड़ा है क्योंकि वह समूह से जुड़े लेन-देन पर लगातार सवाल उठा रही हैं। हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘छवि खराब करने और उन्हें असहज करने’’ के लिए गौतम अडाणी पर निशाना साधा। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited