'रिश्वतकांड': इधर महुआ ने खारिज किए आरोप, उधर विपक्ष का वॉकआउट; बोले विपक्षी- मोइत्रा से पूछे गए निजी सवाल

Mahua Moitra Latest News: दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा 'रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने' के मामले में बृहस्पतिवार (दो नवंबर, 2023) को लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश हुईं।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा।

कैश फॉर क्वेरी केस ('रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने') में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने रिश्वतखोरी के आरोप को खारिज किया। उन्होंने आरोपों के लिए वकील जय अनंत देहाद्रई की दुश्मनी को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, इस बीच मोइत्रा के साथ संसद के निचले सदन की आचार समिति की बैठक के तरीके को लेकर सवाल उठाते हुए विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष पर टीएमसी सांसद से व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया।

कांग्रेस सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, "लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष की ओर से टीएमसी सांसद से पूछे गए सवाल हमें अनैतिक लगे।" वैसे, लोकसभा की आचार समिति ने मोइत्रा और विपक्षी सदस्यों के वॉकआउट के बाद भी चर्चा जारी रखी।

दरअसल, गुरुवार (दो नवंबर, 2023) को मोइत्रा रिश्वत से जुड़े इस मामले में लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश हुईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने मोइत्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। केस के संदर्भ में वकील जय अनंत देहाद्रई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे।

End Of Feed