"हुए गंदे सवाल", मोइत्रा का आरोप, LS स्पीकर को लिखा शिकायती लेटर, बोले दुबे- ‘कोई ताकत’ महुआ को नहीं बचा सकती

Mahua Moitra Latest News: मोइत्रा सुबह 11 बजे समिति के सामने पेश हुईं। उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक अपनी बात रखी। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। साथ ही दावा किया कि ये आरोप वकील जय अनंत देहाद्राई के साथ निजी संबंध खत्म करने के बाद उनकी निजी दुश्मनी के कारण लगाए गए थे। वह अतीत में परोक्ष रूप से देहाद्राई को ‘ठुकराए हुए पूर्व प्रेमी’ के रूप में संदर्भित करती रही हैं।

Mahua Moitra Latest News: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने’ से जुड़े मामले में गुरुवार (दो नवंबर, 2023) को बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने उनसे निजी और अनैतिक सवाल पूछे गए। महुआ के मुताबिक, उनसे इस दौरान गंदे सवाल भी किए गए।

विपक्षी सदस्यों के साथ मीटिंग से बाहर आने के बाद गुस्से से लाल मोइत्रा ने ये सारी बताईं और फिर शाम को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को इस बाबत एक पत्र लिखा। टीएमसी सांसद के मुताबिक, लोकसभा की आचार समिति की बैठक के दौरान उनके साथ अनैतिक, घृणित, अपमानजनक और पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार किया गया।

mahua moitra letter

उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति की कार्यवाही के बारे में गलत विमर्श बनाने की कोशिश की।

End Of Feed