Cash For Vote Case: ईडी ने 'वोट के बदले नकदी' मामले में दुबई भाग रहे एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Cash For Vote Case: ED ने कथित कैश-फॉर-वोट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नागनी अकरम मोहम्मद शफी के रूप में हुई है। उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ा है।
Cash For Vote Case में पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
Cash For Vote Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित कैश-फॉर-वोट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नागनी अकरम मोहम्मद शफी के रूप में हुई है। उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उस समय पकड़ा जब वह दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। शफी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। महाराष्ट्र के नासिक में मालेगांव छावनी पुलिस स्टेशन द्वारा 7 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें मालेगांव के नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक (एनएएमसीओ बैंक) में नए खोले गए 14 खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी रकम जमा करने के बारे में बताया गया था। यह एफआईआर जयस लोटन मिसाल की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि सिराज अहमद मोहम्मद हारुन मेमन और उसके साथियों ने उसके पहचान दस्तावेजों के साथ-साथ उसके भाई गणेश मिसाल और कुछ अन्य व्यक्तियों के पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल फर्जी संस्थाएं स्थापित करने और नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक, मालेगांव, नासिक में ऐसी फर्जी संस्थाओं के नाम पर बैंक खाते खोलने के लिए किया था। ये दस्तावेज सिराज अहमद ने शिकायतकर्ता और ऐसे अन्य व्यक्तियों को कुछ वित्तीय लाभ या नौकरी देने की आड़ में एकत्र किए थे। उक्त शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि सिराज अहमद ने ऐसे व्यक्तियों के नाम पर नए सिम कार्ड भी हासिल किए, जिन्हें उन बैंक खातों से जोड़ा गया था, ताकि ऐसे खातों का नियंत्रण और संचालन किया जा सके।
नैमको बैंक में खाते खोल कर किया जा रहा था पैसों का लेनदेनजानकारी के मुताबिक, इन बैंक खातों का इस्तेमाल सैकड़ों करोड़ के सर्कुलर ट्रांजेक्शन सहित भारी वित्तीय लेनदेन करने और उस पैसे से सावधि जमा करने के लिए किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने कहा कि सिराज अहमद को नागनी अकरम मोहम्मद शफी से भी निर्देश मिल रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि शफी उन व्यक्तियों में से एक था, जिसके निर्देश पर सिराज अहमद ने नैमको बैंक में उपरोक्त 14 खाते खोले थे। इन खातों का संचालन भी सिराज अहमद द्वारा ही किया जाता था, जो नागनी अकरम के निर्देश पर था, और 14 करोड़ रुपये की राशि भी सिराज अहमद द्वारा ही हवाला चैनलों के माध्यम से, उसके निर्देश पर भेजी गई थी। तदनुसार, ईडी द्वारा एकत्र किए गए आगे के विवरणों के आधार पर नागनी अकरम मोहम्मद शफी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited