Caste slogans: फिर विवादों में JNU इमारत की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे

Caste slogans on jnu wall:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर की कई इमारतों पर गुरुवार को जातिसूचक शब्द और नारे लिखने का मामला सामने आया है।

दीवारों पर लिखे नारों में से कुछ नारे हैं, 'ब्राह्मण परिसर छोड़ो', 'रक्तपात होगा'

दिल्ली स्थित जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर स्थित कई इमारतों को बृहस्पतिवार को ब्राह्मण विरोधी नारे (anti-Brahmin slogans) लिखकर विरूपित किया गया जिसका फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।विद्यार्थियों ने दावा किया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारों के साथ स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ की गई। इस पूरे प्रकरण पर जेएनयू प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दीवारों पर लिखे नारों में से कुछ नारे हैं, 'ब्राह्मण परिसर छोड़ो', 'रक्तपात होगा', 'ब्राह्मण भारत छोड़ो' और 'ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे हैं।' राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से सबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस प्रकरण के लिए वाम पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।
एवीबीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा, 'एवीबीपी शैक्षणिक परिसर में वामपंथी गुंडों द्वारा की गई तोड़-फोड़ की निंदा करती है। वामपंथियों ने जेएनयू स्थित स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत पर अपशब्द लिखे हैं। उन्होंने मुक्त सोच रखने वाले प्रोफेसरों के धमकाने के लिए उनके चेंबर को विकृत किया है।'
End Of Feed