Human Trafficking in Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीयों की तस्करी में शामिल रैकेट का भंडाफोड़, सात शहरों में 10 से अधिक जगहों पर CBI की छापेमारी
CBI on Human Trafficking in Russia: CBI ने एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट विदेश में नौकरी दिलाने की आड़ में भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में ले जाता था। सीबीआई ने सात शहरों में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। तलाशी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
भारतीयों की तस्करी में शामिल नेटवर्क का भंडाफोड़।
CBI Busts Human Trafficking Network: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो भारतीय नागरिकों को बेहतर रोजगार की आड़ में रूस भेजता था, ताकि उन्हें चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़वाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, ये तस्कर एक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहे थे, जो यूट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से और अपने स्थानीय संपर्कों/एजेंटों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को रूस में ज्यादा रूपये वाली नौकरियों के लिए लुभा रहे थे। एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा कि तस्करी किए गए भारतीय नागरिकों को युद्धक भूमिकाओं में प्रशिक्षित किया गया और उनकी इच्छा के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में अग्रिम ठिकानों पर तैनात किया गया, जिससे उनका जीवन गंभीर खतरे में पड़ गया।
50 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त
सीबीआई के अनुसार, यह पता चला है कि युद्ध क्षेत्र में कुछ पीड़ित गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को निजी वीजा कंसल्टेंसी फर्मों, एजेंटों और अन्य लोगों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, जो बेहतर रोजगार और उच्च वेतन वाली नौकरियों की आड़ में भारतीय नागरिकों को रूस में तस्करी करने में लगे हुए पाए गए। यह रैकेट कई राज्यों में फैला हुआ था। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई में लगभग 13 स्थानों पर एक साथ तलाशी ले रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज और लैपटॉप, मोबाइल फोन और डेस्कटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए गए हैं। तलाशी अभी भी जारी है। अधिकारी ने कहा कि कुछ संदिग्धों को विभिन्न स्थानों से पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। अब तक पीड़ितों को विदेश भेजे जाने के लगभग 35 मामले सामने आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited