JEE-Mains एग्जाम हेराफेरी मामले में मिली सफलता, CBI ने रूसी 'मास्टरमाइंड' को हिरासत में लिया

CBI: मिखाइल शार्गिन को भारत आने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। सीबीआई ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि जांच के दौरान सीबीआई को ये पता चला कि कुछ विदेशी नागरिक जेईई (मेन्स) समेत कई ऑनलाइन परीक्षाओं में शामिल थे और तत्काल मामले में अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत कर रहे थे।

सीबीआई ने रूसी 'मास्टरमाइंड' को हिरासत में लिया। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. JEE-Mains एग्जाम हेराफेरी मामले में CBI को मिली सफलता
  2. CBI ने रूसी 'मास्टरमाइंड' को हिरासत में लिया
  3. दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया

CBI: करीब एक साल से अधिक समय तक मामले की जांच करने के बाद सीबीआई ने जेईई (मेन्स) परीक्षा 2021 हेराफेरी के मामले में सफलता हासिल की है। सीबीआई ने मामले में मास्टरमाइंड और कथित हैकर रूसी नागरिक को हिरासत में लिया है। मिखाइल शार्गिन नाम के इस मास्टरमाइंड से मामले में उसकी भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है। सीबीआई ने विदेशी नागरिक मिखाइल शार्गिन के खिलाफ ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया था।

JEE-Mains एग्जाम हेराफेरी मामले में CBI को मिली सफलता

मिखाइल शार्गिन को भारत आने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। सीबीआई ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि जांच के दौरान सीबीआई को ये पता चला कि कुछ विदेशी नागरिक जेईई (मेन्स) समेत कई ऑनलाइन परीक्षाओं में शामिल थे और तत्काल मामले में अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत कर रहे थे।

End Of Feed