चोकसी पर इस बार चूकना नहीं चाहती सरकार, बेल्जियम जाने की तैयारी में CBI, ईडी के अधिकारी

Mehul Choksi Extrdition : पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम से भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है। भारत के अनुरोध के बाद चोकसी बेल्जियम की जेल में बंद है। रिपोर्टों में कहा गया कि चोकसी के प्रत्यर्पण में भारत सरकार कोई देरी नहीं चाहती। जांच एजेंसियों के अधिकारी जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर रहे हैं।

Mehul Choksi

बेल्जियम की जेल में बंद है मेहुल चोकसी।

Mehul Choksi Extrdition : पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम से भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है। भारत के अनुरोध के बाद चोकसी बेल्जियम की जेल में बंद है। रिपोर्टों में कहा गया कि चोकसी के प्रत्यर्पण में भारत सरकार कोई देरी नहीं चाहती। इससे पहले की वह कोई दांव चले ईडी और सीबीआई उस पर कानूनी शिकंजा कस देना चाहती हैं। इन दोनों एजेंसियों के अधिकारी बेल्जियम जाने की तैयारी कर रहे हैं। बेल्जियम से चोकसी के प्रत्यर्पण में किसी तरह की चूक न हो और यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़े इसके लिए जांच एजेंसियों के अधिकारी जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर रहे हैं।

12 अप्रैल को गिरफ्तार हुआ चोकसी

भारत के अनुरोध के बाद 12 अप्रैल को बेल्जियम में चोकसी की गिरफ्तारी हुई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई प्रत्येक एजेंसी दो से तीन अधिकारियों को बेल्जियम भेजे जाने की तैयारी चल रही है। बेल्जियम जाने वाले अधिकारियों के नाम तय हो जाने के बाद ये अधिकारी प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेजों को तैयार करना शुरू कर देंगे।

कैंसर से पीड़ित है घोटाले का आरोपी

जांच एजेंसियों को लगता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी चोकसी प्रत्यर्पण की इस कोशिश को बेल्जियम के कोर्ट में चुनौती दे सकता है। सोमवार को चोकसी के वकील ने कहा कि इस गिरफ्तारी के खिलाफ अपील दायर की जा चुकी है और जमानत की अर्जी चोकसी के सेहत को आधार बनाकर दायर की जाएगी क्योंकि उनके मुवक्किल कैंसर से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है। हम कोर्ट को यह भी बताएंगे कि इस हालत में चोकसी विमान में सवार होने का जोखिम नहीं उठा सकते। वह व्हीलचेयर पर हैं।

मामा नीरव मोदी भी है आरोपी

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये के ऋण ‘धोखाधड़ी’ मामले में संलिप्तता के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया। इस 13,000 करोड़ रुपये के ऋण ‘धोखाधड़ी’मामले में चोकसी के भांजे एवं हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बाद दूसरे ‘प्रमुख संदिग्ध’ के खिलाफ कार्रवाई 12 अप्रैल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई।

इलाज के लिए बेल्जियम गया था

बेल्जियम की संघीय लोक न्याय सेवा ने ‘पीटीआई’ को भेजे ईमेल में पुष्टि की है कि चोकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। इसमें कहा गया है, ‘उसे आगे की न्यायिक कार्यवाही के लिए हिरासत में रखा गया है। उसको कानूनी सहायता के लिए वकील की पहुंच सुनिश्चित की गई है।’ यह भी कहा गया कि भारतीय अधिकारियों ने चोकसी के लिए प्रत्यर्पण अनुरोध किया है। चोकसी (65) नवंबर 2023 में चिकित्सा उपचार के लिए बेल्जियम गया था, जिसके बाद से वह वहीं था। उसे पिछले साल वहां देखा गया था।

यह भी पढ़ें- ट्रंप बोले-न्यूक्लियर डील पर जानबूझकर हीलाहवाली कर रहा ईरान, परमाणु हथियार बनाने के है 'बेहद करीब'

2018 में भारत से फरार हो गया चोकसी

चोकसी 2018 में भारत छोड़ने के बाद एंटीगुआ में रह रहा था और बताया जाता है कि भारतीय नागरिकता रखते हुए उसने कैरेबियाई देश की नागरिकता ले ली थी। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले ही उसके खिलाफ इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस को ‘हटा दिया गया’ था और तभी से भारतीय एजेंसियां उसे प्रत्यर्पण के माध्यम से भारत लाने के प्रयास में लगी हैं। भारत और बेल्जियम के बीच लंबे समय से प्रत्यर्पण संधि है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited