NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 21 लोगों को बनाया आरोपी

NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। ​​सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने पटना की विशेष अदालत के समक्ष चार्जशीट में 21 लोगों को आरोपी बनाया है।

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट।

NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सीबीआई ने पटना की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में 21 लोगों को आरोपी बनाया है।

जानकारी के मुताबिक, नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने यह तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले सीबीआई ने सितंबर और अगस्त में भी एक चार्जशीट दाखिल की थी। अगस्त में दायर की गई चार्जशीट में सीबीआई ने छह लोगों के नाम शामिल किए थे। बता दें, सीबीआई ने आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया है। इसमें आरोपियों के खिलाफ 120 बी, 109, 409, 420, 380, 201 व 411 जैसी धाराएं शामिल हैं।

क्या है मामला?

बता दें, 4 मई, 2024 को नीट पेपर लीक मामले की शुरुआत झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से हुई थी। इसके बाद यह मामला सीबीआई तक पहुंचा। अपनी चार्जशीट में सीबीआइ ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी आरोपी बनाया था। इस ममाले में जुड़े अभी तक 48 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

End Of Feed