आरजी कर मामला: महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में बड़ा अपडेट, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

Kolkata Doctor rape and murder case: एक अधिकारी ने बताया है कि सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या मामले में 200 से अधिक पेज का आरोप पत्र दायर कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है।

CBI ने दायर की 200 से अधिक पेज की चार्जशीट।

RG Kar Hospital Case: आरजी कर अस्पताल ट्रेनी डॉक्टर से रेप एंड मर्डर मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर ली है। इस मामले में पहली चार्जशीट दायर की गई। कोलकाता की सियालदह कोर्ट में पहला आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इसकी जानकारी अधिकारी ने साझा की है।

चार्जशीट में 200 लोगों के बयान

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस आरोप पत्र में 200 लोगों के बयान हैं और ये चार्जशीट 200 से ज्यादा पेज की है। जानकारी के अनुसार चार्जशीट में सिर्फ हत्या एंड रेप का जिक्र है, गैंगरेप नहीं है।

कोलकाता की एक विशेष अदालत में दाखिल अपने आरोप पत्र में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने नौ अगस्त को अस्पताल के सभागार में घटना को कथित तौर पर अंजाम दिया था। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने आरोप पत्र में सामूहिक बलात्कार के आरोप का उल्लेख नहीं किया है, जिससे संकेत मिलता है कि रॉय ने अकेले ही अपराध को अंजाम दिया। सीबीआई ने मामले की जांच जारी रखी है।

End Of Feed