लालू के साथ-साथ तेजस्वी और राबड़ी भी जाएंगे जेल? Land for Job scam केस में CBI ने लालू परिवार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Land For Job Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब कथित घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया। आरोप पत्र में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं।

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू परिवार पर सीबीआई ने कसा शिकंजा (फोटो- @laluprasadrjd)

Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू परिवार (Lalu Family) बड़ी मुश्किल में फंसता दिख रहा है। इस मामले में अगर सीबीआई की जीत हुई तो लालू के साथ-साथ तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी जेल जा सकते हैं। सीबीआई ने लालू परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की है।

किसका-किसका नाम है शामिल

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब कथित घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया। आरोप पत्र में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कई अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।

End Of Feed