संदेशखाली के सरगना की बढ़ेंगी मुश्किलें, CBI ने शाहजहां शेख समेत 7 के खिलाफ दायर की चार्जशीट

CBI files Chargesheet in Sandeshkhali Issue: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की ओर से बताया गया कि संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमला करने के के मामले में आरोपी शाहजहां शेख, उसके भाई शेख आलममगीर और अन्य सहित 7 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।

शाहजहां शेख व अन्य के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशी

CBI files Chargesheet in Sandeshkhali Issue: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पांच जनवरी को संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता शाहजहां शेख और छह अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जांच एजेंसी ने सोमवार को एक विशेष अदालत के समक्ष मामले में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर 1,000 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। यह हमला उस समय किया गया जब करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में टीम शेख के घर छापेमारी करने गई थी। टीम घोटाले में जांच के घेरे में आए राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के साथ शेख के कथित करीबी संबंधों के कारण उसे गिरफ्तार करने गई थी।

आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास का आरोप

सीबीआई ने शाहजहां शेख, उसके भाई और पांच अन्य पर आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोप पत्र में सात लोगों के नाम हैं, जिनमें शेख, उसका भाई आलमगीर और सहयोगी जियाउद्दीन मुल्ला, मफुजर मुल्ला और दीदारबख्श मुल्ला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा दंगा और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने समेत कई अन्य आरोप लगाए हैं।

End Of Feed