Kolkata rape case: CBI ने दाखिल की स्थिति रिपोर्ट, CJI बोले-डॉक्टरों का काम पर लौटना जरूरी

Kolkata rape case : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर अपनी स्थिति रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की। रिपोर्ट दाखिल होने के बाद प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि डॉक्टरों का काम पर लौटना जरूरी है और कोर्ट ने जो टास्क समिति गठित की है, वह समिति समस्याओं का हल निकालेगी।

कोलकाता रेप कांड पर स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल।

मुख्य बातें
  • कोलकाता रेप-मर्डर कांड में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्थिति रिपोर्ट
  • कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर लौटने के लिए कहा, देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टर
  • सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि एक बार वह भी अस्पताल के फर्श पर सोए थे
Kolkata rape case : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर अपनी स्थिति रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की। रिपोर्ट दाखिल होने के बाद प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि डॉक्टरों का काम पर लौटना जरूरी है और कोर्ट ने जो टास्क समिति गठित की है, वह समिति समस्याओं का हल निकालेगी। मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने कहा कि डॉक्टर अपने काम पर लौटें। एक बार जब वे अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेते हैं तो कोर्ट अधिकारियों से कहेगा कि उनके खिलाफ किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई न की जाए। कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर यदि इलाज नहीं करेंगे तो स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा कैसे काम करेगा।

सीजेआई ने अपने जीवन की घटना सुनाई

सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने जीवन की एक घटना सुनाई। उन्होंने कहा कि उनके एक रिश्तेदार की तबीयत खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान वह भी सरकारी अस्पताल में थे और उन्हें अस्पताल के फर्श पर सोना पड़ा था।
End Of Feed