केजरीवाल को दोहरा झटका: अब सीबीआई ने किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट से भी याचिका लेनी पड़ी वापस
दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने मंगलवार 25 जून को तिहाड़ जेल में की। आज अदालत में पेशी के बाद एजेंसी ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया।
केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलों का अंत होता नहीं दिख रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने ऐसे समय पर एक्शन लिया है जब दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी थी। हालांकि, नए घटनाक्रम के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली। अब नए आधारों के साथ अदालत में अपील की जाएगी। उधर, CBI ने केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी है। CBI ने कहा कि हम जुलाई तक जांच पूरी कर लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली
वहीं, सीबीआई की गिरफ्तार के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगाने के 21 जून के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी थी, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी।
केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कल अपना आदेश पारित कर ट्रायल कोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगा दी। वह हाई कोर्ट के 21 जून के अंतरिम आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत के समक्ष याचिका वापस लेना चाहते हैं और 25 जून के आदेश को चुनौती देते हुए नई याचिका दायर करेंगे।
अदालत ने दी गिरफ्तारी की मंजूरी
वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक वकील डीपी सिंह ने अदालत से कहा, चूंकि चुनाव चल रहे थे और तब केजरीवाल अंतरिम जमानत पर थे, इसलिए हमने जांच करने से परहेज किया। अदालत ने सीबीआई को अदालत कक्ष में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने की अनुमति दी और उनसे उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके पास मौजूद सामग्री को रिकॉर्ड पर रखने को कहा।
वकील डीपी सिंह ने कहा, मैं अनुमति मांग रहा हूं क्योंकि वह हिरासत में हैं और जांच करना मेरा विशेषाधिकार है। मैं पूछताछ करने और औपचारिक गिरफ्तारी के लिए अरविंद केजरीवाल की औपचारिक हिरासत की मांग करना चाहूंगा।
तिहाड़ जेल में सीबीआई ने की पूछताछ
दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने मंगलवार 25 जून को तिहाड़ जेल में की थी। सीबीआई ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करते हुए मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया था।
हाई कोर्ट ने क्या-क्या कहा
इससे पहले 25 जून को दिल्ली हाई कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि निचली अदालत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उसके समक्ष पेश की गई सामग्री का उचित आकलन करने में विफल रही और उसने आम आदमी पार्टी नेता की जमानत याचिका पर फैसला करते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited