केजरीवाल को दोहरा झटका: अब सीबीआई ने किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट से भी याचिका लेनी पड़ी वापस

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने मंगलवार 25 जून को तिहाड़ जेल में की। आज अदालत में पेशी के बाद एजेंसी ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया।

केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलों का अंत होता नहीं दिख रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने ऐसे समय पर एक्शन लिया है जब दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी थी। हालांकि, नए घटनाक्रम के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली। अब नए आधारों के साथ अदालत में अपील की जाएगी। उधर, CBI ने केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी है। CBI ने कहा कि हम जुलाई तक जांच पूरी कर लेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली

वहीं, सीबीआई की गिरफ्तार के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगाने के 21 जून के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी थी, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी।

केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कल अपना आदेश पारित कर ट्रायल कोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगा दी। वह हाई कोर्ट के 21 जून के अंतरिम आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत के समक्ष याचिका वापस लेना चाहते हैं और 25 जून के आदेश को चुनौती देते हुए नई याचिका दायर करेंगे।

End Of Feed