Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की बढ़ीं मुश्किलें, किरू प्रोजेक्ट मामले में CBI ने मारा परिसरों पर छापा
CBI Raid on Satyapal Malik News: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। जानिए अपडेट।
सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई छापा
Satyapal Malik CBI Raids News: जम्मू-कश्मीर में किरू जलविद्युत परियोजना अनुबंध देने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच के तहत सीबीआई जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।
क्या है किरू जलविद्युत परियोजना मामला?
सीबाई जांच 2019 में एक निजी कंपनी को किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए लगभग 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों का ठेका देने में कदाचार के आरोपों से जुड़ा है। यह मामला 20 अप्रैल, 2022 को दर्ज किया गया था। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कदाचार के आरोप में तत्कालीन अध्यक्ष, तत्कालीन एमडी, चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (CVPPPL) के दो निदेशकों, एक निजी कंपनी और कई अन्य के खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज हुआ था।
ई-टेंडरिंग में अनियमितता का आरोप आरोप लगाया गया था कि किरू जलविद्युत परियोजना के सिविल कार्य ठेके को ई-टेंडरिंग के दिशानिर्देशों का पालन किए बिना दे दिया गया। हालांकि (CVPPPL)की बोर्ड बैठक में रिवर्स नीलामी के साथ ई-टेंडरिंग के माध्यम से फिर से टेंडर करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन चल रही टेंडरिंग प्रक्रिया को रद्द करने के बाद इसे लागू नहीं किया गया था और निविदा आखिर में उसी निजी कंपनी को दे दी गई।
पहले भी दो बार हुई छापेमारी आज की छापेमारी से पहले 2 दिसंबर को सीबीआई ने इस मामले के सिलसिले में दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़ और शिमला में छह स्थानों पर तलाशी ली थी। सीबीआई ने 29 जनवरी, 2024 को दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में लगभग 8 स्थानों पर तलाशी ली। सीबीआई ने कहा कि तलाशी में 21 लाख रुपये से अधिक की नकदी के अलावा डिजिटल डिवाइस, कंप्यूटर, संपत्ति दस्तावेज और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited