कोलकाता डॉक्टर के रेप-मर्डर आरोपी संजय रॉय के लिए CBI ने मांगी सजा-ए-मौत, इस दिन आएगा फैसला!

Sanjay Roy Death sentence: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में चल रही सुनवाई 9 जनवरी को समाप्त हो गई, सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है।

सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की

मुख्य बातें
  1. इस केस में सुनवाई 9 जनवरी यानी गुरुवार को समाप्त हो गई
  2. सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है
  3. सियालदह कोर्ट के नामित न्यायाधीश 18 जनवरी को फैसला सुनाएंगे

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (kolkata rg kar medical collage rape and murder) में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में मामले को लेकर सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा (cbi seeks death penalty) की मांग की है बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर चल रही सुनवाई 9 जनवरी यानी गुरुवार को समाप्त हो गई।

बता दें कि कोलकाता के सियालदह कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी वहीं कोर्ट अब 18 जनवरी को इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। गौर हो कि इस केस में सीबीआई की भूमिका को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे थे वहीं अब ये अपडेट सामने आया है।

ट्रेनी जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ था

ट्रेनी जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ था, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक संजय रॉय का पीड़िता से लिए गया सीमन का सैंपल मैच हो चुका है और सीबीआई का दावा है कि सीएफएसएल रिपोर्ट से भी इसका प्रमाण मिला है, कई परिस्थितिजन्य साक्ष्य, फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर साबित होता है कि इस वारदात को संजय ने अकेले ही अंजाम दिया है ऐसी जानकारी सामने आ रही है।

End Of Feed