NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, आरोपियों से होगी पूछताछ

NEET paper leak case: NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, बताते हैं कि देश में अलग-अलग कई राज्यो में मौजूद सीबीआई ब्रांच जांच में जुटी है।

सीबीआई ने जांच शुरू की है

NEET paper leak case update: NEET पेपर लीक मामला गर्माया हुआ है बताते हैं कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। केंद्र द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस सिलसिले में सीबीआई ने जांच शुरू की है और अभी तक गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर सीबीआई पूछताछ करेगी साथ ही NTA के जिन अधिकारियों ने NEET परीक्षा आयोजित करवाई सभी सीबीआई उन सभी से सीबीआई जल्द संपर्क कर सकती है।अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संदर्भ के आधार पर सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है।

अलग-अलग कई राज्यो में मौजूद सीबीआई ब्रांच जांच में जुटी

वहीं देश में अलग-अलग कई राज्यो में मौजूद सीबीआई ब्रांच जांच में जुटी हैं। सीबीआई को कई दिन पहले ही नीट एग्जाम पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए बोल दिया गया था, क्योंकि इस पूरे मामले कि शिकायतें कई राज्यों से मिल रही थी। इस लिए निष्पक्ष जांच के लिए किसी केंद्रीय जांच एजेंसी की ज़रूरत शुरू से लग रही थी।

End Of Feed