NEET Paper Leak: सीबीआई करेगी नीट पेपर लीक मामले जांच, शिक्षा मंत्रालय का फैसला

NEET Paper Leak: NEET-UG परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने NTA को भंग करने की मांग की है।

नीट पेपर लीक मामले की जांच करेगी सीबीआई

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सीबीआई को इसकी जांच शिक्षा मंत्रालय ने सौंप दी है। शिक्षा मंत्रालय ने नीट (यूजी) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंपा।

सीबीआई के हवाले नीट पेपर केस

शिक्षा मंत्रालय ने आज देर रात नीट (यूजी) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला "व्यापक जांच" के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। एक बयान में, मंत्रालय ने कहा कि "परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए, शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया है।"
End Of Feed