राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड का CCTV वीडियो आया सामने, देखिए कैसे लगी आग; भागते नजर आए लोग
Rajkot Gaming Zone CCTV Video: पहली बार राजकोट स्थित TRP गेमिंग जोन के CCTV फुटेज सामने आये हैं। जिसमें दिख रहा है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग की वजह से ही आग लगी थी।
Rajkot Gaming Zone CCTV Video: राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि आग, वेल्डिंग के दौरान लगी। लोग आग बुझाने के लिए भी दौड़ते दिखते हैं, कोशिश करते हैं, लेकिन पर्याप्त संसाधन के अभाव में आग भड़कती ही जाती है।
राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड का सीसीटीवी
पहली बार राजकोट स्थित TRP गेमिंग जोन के CCTV फुटेज सामने आये हैं। जिसमें दिख रहा है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग की वजह से ही आग लगी थी। वहां मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग भी किया गया था, लेकिन वो आग की तेज लपटों के आगे काम नहीं आया। साफ दिख रहा है कि यदि फायर फाइटिंग सिस्टम लगा होता तो आग को फैलने से रोका जा सकता था।
27 लोगों की मौत
बता दें कि गेमिंग जोन में कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा था। शायद इसी के लिए वेल्डिंग की जा रही होगी, जहां से ये आग भड़कती दिख रही है। इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इसका संचालन करने वाले एक व्यक्ति और एक प्रबंधक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि ‘गेम जोन’ के पास अग्नि संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी नहीं था। त्रासदी के एक दिन बाद रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘गेम जोन’ में अग्नि सुरक्षा उपकरण थे लेकिन आग पर काबू पाने के लिए की गई कार्रवाई पर्याप्त नहीं थी, जिससे शनिवार को त्रासदी हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited