होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड का CCTV वीडियो आया सामने, देखिए कैसे लगी आग; भागते नजर आए लोग

Rajkot Gaming Zone CCTV Video: पहली बार राजकोट स्थित TRP गेमिंग जोन के CCTV फुटेज सामने आये हैं। जिसमें दिख रहा है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग की वजह से ही आग लगी थी।

Rajkot Gaming Zone CCTV Video: राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि आग, वेल्डिंग के दौरान लगी। लोग आग बुझाने के लिए भी दौड़ते दिखते हैं, कोशिश करते हैं, लेकिन पर्याप्त संसाधन के अभाव में आग भड़कती ही जाती है।

ये भी पढ़ें- Remal Cyclone Tracker: चक्रवात रेमल का असर दिखना शुरू, तटीय इलाकों में लैंडफॉल स्टार्ट; पीएम मोदी ने की मीटिंग, बंगाल सरकार भी मुस्तैद

राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड का सीसीटीवी

पहली बार राजकोट स्थित TRP गेमिंग जोन के CCTV फुटेज सामने आये हैं। जिसमें दिख रहा है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग की वजह से ही आग लगी थी। वहां मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग भी किया गया था, लेकिन वो आग की तेज लपटों के आगे काम नहीं आया। साफ दिख रहा है कि यदि फायर फाइटिंग सिस्टम लगा होता तो आग को फैलने से रोका जा सकता था।

End Of Feed