Ceasefire Violation: पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में BSF के दो जवान घायल
Ceasefire Violation: जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी की तरफ से की गई गोलीबारी में बीएसएफ को दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल बीएसएफ जवानों को जम्मू के एक अस्पताल में लाया गया।
Ceasefire Violation: जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार शाम को जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से की ओर कुछ राउंड फायरिंग की। घटना रात 8 से 8.30 बजे के बीच की है। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में 120 बटालियन के दो बीएसएफ जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में स्थानांतरित कर दिया गया है। पीआरओ बीएसएफ जम्मू ने कहा कि कल पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर अकारण गोलीबारी की,जिसका अरनिया सेक्टर में सतर्क बीएसएफ जवानों ने जवाब दिया। इस दौरान बीएसएफ के दो जवानों को गोली लगी और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता प्रदान की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited