Team India की जीत के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर जश्न, जमकर हुआ भांगड़ा, खूब बांटी मिठाइयां, देखें VIDEO
भारत ने आईसीसी खिताब के लिए 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। इसके साथ ही देश में जश्न शुरू हो गया।
मुंबई एयरपोर्ट पर जीत का जश्न
Celebration At Mumbai Airport: क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद देश जश्न में डूबा है और टीम इंडिया को बधाइयों का दौर जारी है। शनिवार रात को टीम इंडिया की जीत के साथ ही पूरे देश में लोगों ने जमकर जश्न मनाया, कहीं लोगों ने जमकर पटाखे चलाए तो कहीं मिठाइयों का दौर चला। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू सहित पूरे देश में लोगों ने जश्न मनाया। भारत की जीत के साथ ही लोग देर रात से बाहर निकल आए और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी। भारतीय टीम की जीत के साथ ही शनिवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर भी जश्न का नजारा दिखा। लोगों ने जमकर भांगड़ा किया और इस दौरान मिठाइयां खाने-खिलाने का दौर भी चला।
11 साल का इंतजार खत्म
भारत ने आईसीसी खिताब के लिए 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई । इस आईसीसी खिताब के लिए टीम इंडिया को 11 साल लंबा इंतजार था और जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्होंने जीत के साथ ही टी20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया। भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी । पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी ।
रोहित शर्मा ने लिया टी-20 से संन्यास
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है। कोहली ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में सात रन से मिली जीत के बाद इस प्रारूप से विदा ली। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।
किंग कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद यह कहकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया कि अब नई पीढी के बागडोर संभालने का समय है। कोहली ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे। पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने कहा, यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है। हम इसे जीतना चाहते थे। यह अद्भुत खेल हैं। जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मैं रोहित से कह रहा था कि एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है। ईश्वर महान है। उन्होंने कहा, मैं कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं । मैं शुक्रगुजार हूं कि जिस दिन सबसे ज्यादा जरूरी था, मैं टीम के लिये योगदान दे सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited