केंद्रीय एजेंसियों की दखलंदाजी से काम करना मुश्किल हुआ, भतीजे से पूछताछ पर भड़कीं ममता

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से सीबीआई पूछताछ कर रही है। ममता ने कहा कि विपक्षी नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन पब्लिक सच को समझ रही है।

Mamta Banerjee, Abhishek Banerjee, CBI

ममता बनर्जी के भतीजे से पूछताछ

तस्वीर साभार : भाषा

Mamata Banerjee on CBI: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने की पृष्ठभूमि में कहा है केंद्र के ‘एजेंसी-राज’ ने राज्य का शासन चलाने के उनके काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।उन्होंने वाम सरकार को हटाकर 2011 में पहली बार राज्य में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने की वर्षगांठ के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी।

काम करना हुआ मुश्किल

ममता ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र में एक निरंकुश सरकार के एजेंसी-राज ने हमारे काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, लेकिन देशभर में लाखों लोग हमारे साथ हैं।उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2011 में आज ही के दिन हम 34 साल तक शासन करने वाली सरकार को हटाकर सत्ता में आए थे और पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी, मानुष’ सरकार बनायी थी।

यहां भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद बदले ममता बनर्जी के सुर, अब बोलीं- जहां मजबूत होगी CONG वहां करेंगे समर्थन

भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ

ममता के ट्वीट से एक घंटे पहले तृणमूल कांग्रेस नेता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी निजाम पैलेस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश हुए। वह सीबीआई की स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश हुए।इससे एक दिन पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में टीएमसी के शीर्ष नेताओं के करीबी माने जाने वाले सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर भी छापा मारा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited