CAA Notification: देश में लागू हुआ CAA, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
CAA Notification: देश में आज से CAA लागू हो गया है। सोमवार शाम गृह मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विरोध प्रदर्शन की आशंका का देखते हुए केंद्र सरकार ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं

केंद्र सरकार ने जारी किया सीएए का नोटिफिकेशन
CAA Notification: देश में आज से CAA लागू हो गया है। सोमवार को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ सीएए के नियम देश में लागू हो गए हैं। बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ऐलान किया था कि सीएए को लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू किया जाएगा।
सीएए लागू होने के साथ ही देश में कई संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, नार्थ ईस्ट दिल्ली में CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए देश के कई राज्यों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इन तीन देशों के अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता
एक बार सीएए के नियम जारी हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 31 दिसंबर,2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी। बता दें, सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है।
CAA की अधिसूचना 6 महीने पहले जारी हो सकती थी-ममता
सीएए की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आप इसकी अधिसूचना छह महीने पहले जारी कर सकते थे। इसमें यदि कोई अच्छी बात होगी तो हम इसका समर्थन और प्रशंसा करेंगे। यदि इसमें देश की भलाई की बात नहीं होगी तो टीएमसी इसके खिलाफ हमेशा आवाज उठाएगी और इसका विरोध करेगी। मैं जानती हूं कि रमजान से पहले यह तारीख क्यों चुनी गई। ममता ने कहा कि वह लोगों से शांति बनाए रखने एवं किसी तरह की अफवाह से बचने की अपील करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

हम सभी भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए तैयार हैं: टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन

फिर BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, 2,243 करोड़ के साथ भाजपा नंबर एक तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस को मिले 281 करोड़

सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, 700 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में हुई कार्रवाई

UP में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त- उत्तर प्रदेश पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, जानें पूरा मामला

कांग्रेस अधिवेशन: संकट के दौर में पार्टी, क्या नया जीवन देने की कोशिश हो पाएगी सफल?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited