CAA Notification: देश में लागू हुआ CAA, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

CAA Notification: देश में आज से CAA लागू हो गया है। सोमवार शाम गृह मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विरोध प्रदर्शन की आशंका का देखते हुए केंद्र सरकार ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं

केंद्र सरकार ने जारी किया सीएए का नोटिफिकेशन

CAA Notification: देश में आज से CAA लागू हो गया है। सोमवार को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ सीएए के नियम देश में लागू हो गए हैं। बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ऐलान किया था कि सीएए को लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू किया जाएगा।

सीएए लागू होने के साथ ही देश में कई संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, नार्थ ईस्ट दिल्ली में CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए देश के कई राज्यों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इन तीन देशों के अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता

एक बार सीएए के नियम जारी हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 31 दिसंबर,2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी। बता दें, सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है।

End Of Feed