केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान
Ram Mandir: केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।
22 जनवरी को केंद्र सरकार ने घोषित की आधे दिन की छुट्टी
Ram Mandir: केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों की भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में सभी केंद्र सरकारी कार्यालयों, संस्थानों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी। सरकार ने यह छुट्टी इसलिए घोषित की है कि सभी कर्मचारी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें।
कई राज्यों में भी किया गया है छुट्टी का ऐलान
केंद्र सरकार के अलावा कई राज्यों में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा में भी छुट्टी का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन सरकारी भवनों को सजाने के भी आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा कई राज्य ऐसे हैं, जहां 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। राजस्थान सरकार की ओर से भी सार्वजनिक अवकाश को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया है।
पीएम मोदी होंगे शामिल
बता दें, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठाा समारोह के लिए अनुष्ठान 16 तारीख से ही शुरू कर दिए गए थे। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा राजनीतिक, सिनेमा, उद्योग जगत की भी कई हस्तियां शिरकत करेंगी। बता दें, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में भारी भीड़ जुटने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गोवा की सियासत में 'सुस्सेगाड मानसिकता' पर छिड़ी बहस, सीएम सावंत और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज; जानें सारा विवाद
Sambhal: सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को राहत, अवैध निर्माण मामले में मिली 23 जनवरी तक की मोहलत
17 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: दिल्ली-NCR में फिर लौटा कोहरा, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें बंद; राहुल गांधी ने AIIMS के बाहर मरीजों के प्रति असंवेदनशीलता के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की
राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली AIIMS, इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों से की मुलाकात; सुनीं उनकी परेशानियां
श्रीहरिकोटा में तीसरे प्रक्षेपण स्थल को मंजूरी, चांद पर मानव भेजने की योजना चढ़ेगी परवान, होंगी ये खासियतें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited