डीपफेक मामले में नया कानून बना सकती है सरकार, बैठक के बाद आईटी मिनिस्टर ने दिए संकेत

DeepFake Video: अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम आज ही विनियमन का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे और कुछ ही समय में हमारे पास डीपफेक से निपटने के लिए नए नियम होंगे...यह मौजूदा ढांचे में संशोधन या नए नियम या नया कानून लाने के रूप में हो सकता है।

आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव

DeepFake Video: देश में बढ़ते डीपफेक मामलों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इस मुद्दे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि सरकार डीपफेक वीडियो मामले में नया नियम या कानून बना सकती है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी शसोशल मीडिया कंपनियां डीपफेक का पता लगाने, इससे निपटने, इसकी सूचना देने के तंत्र को मजबूत करने और उपयोगकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाने जैसी स्पष्ट कार्रवाइयां करने पर सहमत हुईं। हम आज ही विनियमन का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे और कुछ ही समय में हमारे पास डीपफेक से निपटने के लिए नए नियम होंगे...यह मौजूदा ढांचे में संशोधन या नए नियम या नया कानून लाने के रूप में हो सकता है। उन्होंने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा करार दिया।

दिसंबर में होगी दूसरी बैठक

आईटी मिनिस्टर ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी अगली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी। आज किए गए फैसलों पर उसमें आगे की चर्चा होगी। मसौदा विनियमन में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर भी चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सचिव एमईआईटीवाई, सरकारी अधिकारी और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल हुए। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब 18 नवंबर को केंद्रीय मंत्री ने इस बात का खुलासा किया था कि सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को डीपफेक मुद्दे को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में इन प्लेटफार्मों को डीपफेक सामग्री की पहचान करने और उसे हटाने के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय करने का निर्देश दिया गया है।

End Of Feed