केन्द्र सरकार ने सांसदों को दिया बड़ा तोहफा, अब इतनी बढ़ गई सैलरी, पेंशन और डीए में भी हुई बढ़ोतरी
MP Salary Hike: सरकार ने सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है। सांसदों का मासिक वेतन एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये कर दिया गया है तथा पूर्व सांसदों की पेंशन 25000 रुपये से बढ़ाकर 31000 रुपये कर दी गई है।

सांसदों को केन्द्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
MP Salary Hike: केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है। संसदीय कार्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 1 अप्रैल 2023 से यह संशोधित वेतनमान लागू होगा। केंद्र सरकार ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत वेतन और पेंशन में संशोधन किया है। सोमवार को जारी एक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, केंद्र ने 1 अप्रैल, 2023 से सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की है। लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का वेतन वर्तमान एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जबकि दैनिक भत्ता 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।
पूर्व सांसदों की पेंशन में भी हुई बढ़ोतरी
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व सांसदों को दी जाने वाली पेंशन वर्तमान 25000 रुपये से बढ़ाकर 31000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि पांच वर्ष से अधिक की सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है। संसद के चालू बजट सत्र के दौरान सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन की घोषणा की गई है। वर्तमान और पूर्व सांसदों को दिए जाने वाले तीन तत्वों में पिछली बार अप्रैल 2018 में संशोधन किया गया था। वेतन और पेंशन में वृद्धि से राजकोष पर असर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि वर्तमान में लोकसभा के 543 सांसद और राज्यसभा के 245 सांसद हैं, इसके अलावा सैकड़ों पूर्व सांसद भी हैं।
वेतन और भत्तों के अलावा सांसदों को मिलती है कई अन्य सुविधाएं
उल्लेखनीय है कि मौजूदा सांसदों को उनके वेतन और भत्तों के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें 70000 रुपये प्रति माह का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता शामिल है, जिसका इस्तेमाल उनके चुनावी क्षेत्रों में किया जाना है। उन्हें कार्यालय खर्च के लिए हर महीने 60000 रुपये भी मिलते हैं, जिसमें कर्मचारियों के वेतन, दूरसंचार और स्टेशनरी का खर्च शामिल है। इसके अलावा, वे प्रति वर्ष 50000 यूनिट मुफ्त बिजली और 4000 किलोलीटर मुफ्त पानी के भी पात्र हैं। सांसदों के साथ-साथ उनके निकटतम परिवार के सदस्यों को भी मुफ्त चिकित्सा देखभाल के लिए केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत कवर किया जाता है। सांसदों को अपने और अपने परिवार के लिए प्रति वर्ष 34 निःशुल्क घरेलू हवाई यात्राएं करने की अनुमति है, साथ ही प्रमुख स्थानों पर किराए-मुक्त आवास की भी अनुमति है। जो लोग आधिकारिक आवास नहीं लेना चाहते हैं, वे 2 लाख रुपये के मासिक आवास भत्ते का दावा कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

Anganwadi Workers: सांसदों का वेतन बढ़ गया, आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों का मानदेय कब बढ़ेगा बोले पप्पू यादव

Bangladesh: पीएम मोदी ने बांग्लादेश के यूनुस को राष्ट्रीय दिवस पर लिखा पत्र, 'पारस्परिक संवेदनशीलता' पर जोर दिया

विपक्षी सांसद ने नितिन गडकरी की तारीफ में पढ़े कसीदे, लोकसभा अध्यक्ष भी खुद को नहीं रोक पाए; जानें किसने क्या कहा

संसद परिसर में दिखा खास अंदाज़: ब्यूटी क्वीन, मोस्ट ग्लैमरस लेडी और नेताजी की मजेदार बातचीत

तमिलनाडु विधानसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ प्रस्ताव किया पारित, BJP ने जताया विरोध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited