आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को तीसरी बार मिला सेवा विस्तार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सरकार का बड़ा फैसला

Vaidya Rajesh Kotecha: केंद्र सरकार ने आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को एक बार फिर से सेवा विस्तार दिया है। केंद्र सरकार के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा का कार्यकाल एक साल और बढ़ाकर 28 जून, 2025 तक कर दिया है। आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को सेवा विस्तार दिया है।

आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा

Vaidya Rajesh Kotecha: केंद्र सरकार ने आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को एक बार फिर से सेवा विस्तार दिया है। केंद्र सरकार के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा का कार्यकाल एक साल और बढ़ाकर 28 जून, 2025 तक कर दिया है। यह इस पद पर उनका तीसरा सेवा विस्तार है।

कार्मिक मंत्रालय ने क्या कुछ कहा?

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 28 जून, 2024 से आगे एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा के कार्यकाल में विस्तार को मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा 18 जून को जारी आदेश में कहा गया है कि 28 जून, 2025 तक के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है।

End Of Feed