आरक्षण के खिलाफ है केंद्र सरकार', तेजस्वी यादव बोले- थक चुके हैं CM, अब सरकार चलाने की नहीं रही क्षमता

Bharat Band: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं पर निशाना साधा। साथ ही केंद्र सरकार को आरक्षण विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और अब उनमें सरकार चलाने की क्षमता नहीं रही।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

मुख्य बातें
  • तेजस्वी ने केंद्र सरकार को बताया आरक्षण विरोधी।
  • हाजीपुर की घटना को लेकर CM पर भी साधा निशाना।
  • चंद अधिकारी और अपराधी वर्ग के लोग चला रहे सरकार: तेजस्वी।
Bharat Band: आरक्षण के मुद्दे पर देशभर में आंदोलन चल रहा है। इसे लेकर बुधवार को भारत बंद का भी आह्वान किया गया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि हम लगातार कहते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार आरक्षण के खिलाफ है और अब इसकी तस्वीर भी सामने आ रही है, आज हमने उसी का विरोध किया है।

नीतीश सहित इन नेताओं पर बरसे तेजस्वी

इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ-साथ चिराग पासवान पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या ये लोग और इनके परिवार के अन्य सदस्य आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे हैं। सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से काम नहीं चलेगा, हमें हकीकत की बात करनी होगी।

तेजस्वी ने नीतीश से पूछा सवाल

बिहार में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि हर दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में अपराधी बिना किसी डर के खुलेआम अपराध कर रहे हैं। कल का ही उदाहरण लें, हाजीपुर में एक जनप्रतिनिधि को हथियारबंद अपराधियों ने एक-दो नहीं, बल्कि पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं कि क्या यही आपका सुशासन है।
उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री थक चुके हैं और अब उनमें सरकार चलाने की क्षमता नहीं रही। चंद अधिकारी और अपराधी वर्ग के लोग सरकार चला रहे हैं।
End Of Feed