J&K News: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए बनाई खास रणनीति, गृहमंत्री का आतंकवाद रोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश

anti-terrorism operations: इस अहम बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और खुफिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

केंद्रीय गृह मंत्री का जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश

Jammu and Kashmir News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश दिया और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के पूर्ण उन्मूलन पर जोर दिया।जम्मू-कश्मीर में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को उचित तैनाती की सलाह देते हुए शाह ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद रोधी अभियान चलाते समय सभी उचित प्रक्रियाएं अपनाई जानी चाहिए।एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ये निर्देश यहां नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में दिए गए। इस दौरान गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करते हुए शाह ने अधिकारियों को आतंकवाद रोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश दिया और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के पूर्ण नाश की आवश्यकता पर बल दिया।एक पखवाड़ा पहले पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में पांच सैनिकों के शहीद होने के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई।

सेना 21 दिसंबर के आतंकवादी हमले के एक दिन बाद तीन नागरिकों को पूछताछ के लिए कथित तौर पर ले गई थी। 21 से 42 वर्षीय ये तीनों लोग बाद में मृत पाए गए जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।इन घटनाओं के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ का दौरा किया था।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed