MPox Alert: 'मंकी पॉक्स' को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, राज्यों के साथ मिलकर इससे निपटने की तैयारी
Government Alert on Monkeypox: मंकी पॉक्स को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर बैठक कर इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
MPox को लेकर जो अभी का वायरस है वो जो ज्यादा वैयलेंट है और ये तेजी से फैलता है
- Monkeypox को लेकर जो अभी का वायरस है वो जो ज्यादा वैयलेंट है और ये तेजी से फैलता है
- मंकी पॉक्स को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट्स पर अलर्ट किया गया है
- साथ ही अस्पतालों को अलर्ट किया गया है और राज्यों के साथ मीटिंग भी हुई है
Mpox Outbreak In India: विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 'मंकी पॉक्स' (MPox) को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति घोषित किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर बैठक कर इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है, Monkeypox को लेकर जो अभी का वायरस है वो जो ज्यादा वैयलेंट है और ये तेजी से फैलता है।
मंकी पॉक्स को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट्स पर अलर्ट किया गया है साथ ही अस्पतालों को अलर्ट किया गया है और राज्यों के साथ मीटिंग भी हुई है जिसमें इसके बारे में अलर्ट रहने को कहा गया है। ट्रीटमेंट इसके कोई स्पेसिफिक नहीं है। स्मालपॉक्स की जिन्हे वैक्सीन लगी है इनपर असर नहीं होगा वहीं दिल्ली में सफदरजंग और RML और लेडी हार्डिंग नोडल हॉस्पिटल बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Mpox Outbreak In India: पाकिस्तान तक आ पहुंचा एमपॉक्स, भारत में वायरस के फैलने की संभावना फिलहाल कम
पीएम मोदी 'MPox' की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं
भारत में इसके मद्देनजर तैयारी की स्थिति और संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सलाहकार पी के मिश्रा ने कहा कि देश में एमपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है और वर्तमान मूल्यांकन के अनुसार इसका व्यापक स्तर पर फैलने का जोखिम कम है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एमपॉक्स की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
मध्य और पूर्वी अफ्रीका में संक्रामक एमपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
मध्य और पूर्वी अफ्रीका में संक्रामक एमपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, अफ़्रीका से बाहर एमपॉक्स का पहला मामला दर्ज किया गया है। इसके मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया है।आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की सलाह के अनुसार मिश्रा ने देश में एमपॉक्स की तैयारी की स्थिति और संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
MPox संक्रमण आमतौर पर 2-4 सप्ताह तक प्रभावी रहता है
बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को बताया गया कि एमपॉक्स संक्रमण आमतौर पर 2-4 सप्ताह तक प्रभावी रहता है और एमपॉक्स के रोगी आमतौर पर सहायक चिकित्सा देखभाल एवं प्रबंधन के साथ ठीक हो जाते हैं।स्वास्थ्य सचिव चंद्रा ने बैठक में बताया कि भारत में इसके खतरे का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा 12 अगस्त को विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई गई थी और बचाव के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य दलों की ओर से निगरानी की जा रही है
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य दलों की ओर से निगरानी की जा रही है और राज्यों को भी इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।बयान के अनुसार, मिश्रा ने निर्देश दिया कि निगरानी बढ़ाई जाए और मामलों का तेजी से पता लगाने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षण प्रयोगशालाओं के नेटवर्क को शीघ्र निदान के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
वर्तमान में 32 प्रयोगशालाएं परीक्षण के लिए तैयार हैं
मिश्रा ने निर्देश दिए कि बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए प्रोटोकॉल को बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा सकता है।उन्होंने बीमारी के संकेतों और लक्षणों के बारे में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पाकिस्तान ने MPox के खतरे से निपटने की रणनीति बनाई
पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की है कि उसने एमपॉक्स वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए एक व्यापक नीति बनाई है और लोगों को इसके प्रसार को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए।प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य समन्वयक डॉ. मुख्तार अहमद ने संवाददाताओं को बताया कि देश में केवल एक मामला सामने आया है, जबकि सभी हवाई अड्डों और प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी और जांच तंत्र मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited