MPox Alert: 'मंकी पॉक्स' को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, राज्यों के साथ मिलकर इससे निपटने की तैयारी

Government Alert on Monkeypox: मंकी पॉक्स को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर बैठक कर इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

MPox को लेकर जो अभी का वायरस है वो जो ज्यादा वैयलेंट है और ये तेजी से फैलता है

मुख्य बातें
  • Monkeypox को लेकर जो अभी का वायरस है वो जो ज्यादा वैयलेंट है और ये तेजी से फैलता है
  • मंकी पॉक्स को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट्स पर अलर्ट किया गया है
  • साथ ही अस्पतालों को अलर्ट किया गया है और राज्यों के साथ मीटिंग भी हुई है

Mpox Outbreak In India: विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 'मंकी पॉक्स' (MPox) को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति घोषित किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर बैठक कर इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है, Monkeypox को लेकर जो अभी का वायरस है वो जो ज्यादा वैयलेंट है और ये तेजी से फैलता है।

मंकी पॉक्स को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट्स पर अलर्ट किया गया है साथ ही अस्पतालों को अलर्ट किया गया है और राज्यों के साथ मीटिंग भी हुई है जिसमें इसके बारे में अलर्ट रहने को कहा गया है। ट्रीटमेंट इसके कोई स्पेसिफिक नहीं है। स्मालपॉक्स की जिन्हे वैक्सीन लगी है इनपर असर नहीं होगा वहीं दिल्ली में सफदरजंग और RML और लेडी हार्डिंग नोडल हॉस्पिटल बनाए गए हैं।

End Of Feed